अस्पतालाें में स्वास्थ्य सेवाओं की माॅनीटरिंग कमांड सेंटर करेगा
अस्पतालाें में स्वास्थ्य सेवाओं की माॅनीटरिंग कमांड सेंटर करेगा
मुजफ्फरपुर. स्वास्थ्य सेवाओं की माॅनीटरिंग अस्पतालाें में कंट्राेल एंड कमांड सेंटर करेगा. इसके लिए स्टाफ की प्रतिनियुक्ति शुरू कर दी गई है. राज्य स्वास्थ्य समिति के आदेश पर तीन-तीन डाटा ऑपरेटर समेत अन्य कर्मियाें को प्रतिनियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ याेजना के तहत राज्य के सभी अस्पतालाें का डिजीटाइजेशन किया गया है. इसके लिए भव्या डिजिटल प्लेटफाॅर्म का उपयाेग किया जा रहा है. मरीजाें की सुविधाओं की लगातार माॅनीटरिंग हो रही है. राज्य स्तर पर कमांड एंड कंट्राेल सेंटर बनाया गया है. अब पीरामल स्वास्थ्य के सहयाेग से जिलाें में भी डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्राेल सेंटर खाेला गया है. इसकाे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने विस्तृत कार्ययाेजना तैयार की है. इस याेजना में कहा गया है कि डिजीटाइजेशन कार्य जिला अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र तक रियल टाइम में ऑनलाइन अपलाेड किया जाता है. लेकिन अधिकांश स्थानाें पर चिकित्सक व अन्य कर्मी तकनीकी कारणाें काे समझ नहीं पा रहे हैं. इसके लिए उन्हें डिजिटल की जानकारी दी जायेगी. इसके लिए प्रथम चरण में पायलट जिलाें में मुजफ्फरपुर, नालंदा, गाेपालगंज व सीवान में डिस्ट्रिक कमांड एंड कंट्राेल सेंटर में डिजीलैब का भी संचालन किया जा रहा है. डिजीलैब में सभी चिकित्सक व कर्मियाें काे डिजीटाइजेशन की ट्रेनिंग दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है