Loading election data...

टाइगर मैराथन में मनियारी की सड़कों पर दौड़े कमिश्नर व डीएफओ

विश्व बाघ दिवस से एक दिन पहले रविवार को वन प्रमंडल विभाग की ओर से टाइगर मैराथन का भव्य आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:55 PM

वन्य प्राणियों के संरक्षण पर आम नागरिकों को जागरूकता का दिया संदेश प्रतिनिधि, मनियारी विश्व बाघ दिवस से एक दिन पहले रविवार को वन प्रमंडल विभाग की ओर से टाइगर मैराथन का भव्य आयोजन किया गया. टाइगर मैराथन में तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर गोपाल मीणा, वन प्रमंडल के डीएफओ भरत चिंता पल्ली, सभी वनपाल, वन रक्षक समेत वन विभाग के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया़ अरण्य विहार कार्यालय परिसर से ग्लोबल टाइगर का टी-शर्ट पहने प्रतिभागियों ने कच्ची-पक्की, माधोपुर सुस्ता के रास्ते पांच किमी पर स्थित भोला सिंह हाइस्कूल पुरुषोत्तमपुर पहुंचे. मनियारी क्षेत्र में पहली बार वन संरक्षण पर आयोजित मैराथन में पहुंचे तिरहुत कमिश्नर व डीएफओ को देख युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही. प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर नितेश कुमार निराला रहे़ वहीं लड़कियों में प्रथम गुड़िया कुमारी को घोषित किया गया. इस दौरान सभी को तिरहुत प्रमंडल आयुक्त गोपाल मीणा व डीएफओ भरत चिंता पल्ली ने सभी को मेडल देकर सम्मानित किया. रुबी कुमारी फॉरेस्ट गार्ड, रौशन कुमार फॉरेस्ट गार्ड, शशि शेखर, शिवम कुमार समेत सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version