जमीन के मामले निपटारा के लिए सभी डीसीएलआर से कमिश्नर लेंगे रिपोर्ट

जमीन के मामले निपटारा के लिए सभी डीसीएलआर से कमिश्नर लेंगे रिपोर्ट

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 7:52 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा होगी. प्रमंडलीय आयुक्त 25 को तिरहुत प्रमंडल के सभी भूमि सुधार उप समाहर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इससे सभी संबंधितों को अवगत करा दिया गया है. कहा गया है कि दाखिल खारिज समेत अन्य मामलों में अपडेट रिपोर्ट के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे. इसमें जमाबंदी, ई-मापी, दाखिल खारिज, बिहार लैंड डिस्प्यूट रिज्योलूशन एक्ट, फीफो वायलेशन और अभियान बसेरा समेत अन्य एजेंडा को शामिल किया गया है. इन मामलों की वर्तमान स्थिति अंचल स्तर पर क्या है, इसपर अपडेट रिपोर्ट लाने को कहा गया है. बता दें कि पिछले दिनों राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि समय-समय पर विभागीय समीक्षा होती है. इसमें पाया गया है कि कई ऐसे भूमि सुधार उप समाहर्ता हैं जो राजस्व संबंधित कार्यों को करने में रूचि नहीं लेते हैं. उनके द्वारा अंचल कार्यालयों का निरीक्षण और पर्यवेक्षण समय पर नहीं किया जा रहा है. अंचलाधिकारी और अन्य कर्मियों के साथ भूमि सुधार उप समाहर्ता के बीच संवाद की कमी होने के कारण कार्य की गति प्रभावित हो रही है. अब इनके द्वारा किस स्तर का कार्य किया जा रहा है. इसकी समीक्षा प्रमंडलीय आयुक्त को करने की जिम्मेदारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version