23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिरहुत नहर के स्केप चैनल के लिए लेंगे जमीन, बनी कमेटी

तिरहुत नहर के स्केप चैनल के लिए लेंगे जमीन, बनी कमेटी

सकरा के दुबहा बुजुर्ग मौजा में भूमि लीज पर ली जायेगी

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

तिरहुत नहर का स्केप चैनल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए सकरा के दुबहा बुजुर्ग मौजा में भूमि लीज पर ली जानी है.

दरअसल, तिरहुत नहर का पानी अब खेतों तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए चैनल का निर्माण होगा. नहर के किनारे किसानों से सतत लीज पर जमीन का अर्जन किया जाएगा. इसके लिए भूमि का वर्तमान स्वरूप, किस्म, प्रकार के वर्गीकरण व दर के साथ मुआवजा निर्धारित किया जाएगा. इसके लिए अपर समाहर्ता, राजस्व की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.

समाहर्ता, अपर समाहर्ता और तिरहुत नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने इसकी स्वीकृति दे दी है. छह सदस्यीय कमेटी में अपर समाहर्ता के अलावा उप विकास आयुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्वी, कार्यपालक अभियंता, तिरहुत नहर प्रमंडल और जिला अवर निबंधन के सदस्य नामित किया गया है. जबकि जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है. यह टीम उक्त गांव में स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेगी.

फिर इसे समाहर्ता के पास भेजा जाएगा. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद हितबद्ध रैयतों को मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इस कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा गया है, ताकि बाढ़ से पहले काम समाप्त हो सके. इसके लिए कमेटी भूमि की वर्तमान उपयोगिता को ध्यान में रखकर इसका वर्गीकरण सुनिश्चित करेंगे. भूखंड का स्थल निरीक्षण करने के बाद भू-धारकों और ग्रामीणों से बातचीत करेंगे. दरअसल, तिरहुत नहर का पानी अब खेतों तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए चैनल कानिर्माण होगा. नहर के किनारे किसानों से सततलीज पर जमीन का अर्जन किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें