उच्चस्तरीय पुल और एप्रोच पथ के जमीन का मुआवजा, शिविर आज

Compensation for approach road land

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:19 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मीनापुर-टेंगराहा पथ में उच्च स्तरीय पुल और एप्रोच पथ निर्माण को अर्जित भूमि के रैयतों को शुक्रवार को मुआवजा भुगतान किया जाएगा. इसके लिए मीनापुर प्रखंड अंतर्गत टेंगरारी बाजार में मंदिर के पास शिविर लगाया जाएगा. जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से सूचना जारी की गई है. शिविर में अंचल स्तरीय और भू-अर्जन कार्यालय के कर्मी मौजूद रहेगें. रैयतों को भूमि से संबंधित सभी आवश्यक कागजात लेकर पहुंचना होगा. बताया गया है कि जो रैयत शिविर में नहीं उपस्थित होंगे, उनके हिस्से की राशि सक्षम न्यायालय में जमा कर दिया जाएगा. इस शिविर में रैयतों को खतियान, केवाला, अपडेट लगान रसीद, बंटवारा से संबंधित कागजात या आपसी सहमति का शपथ पत्र, फोटो और पहचान पत्र के साथ उपस्थित होंगे. इसके अलावा पैन कार्ड, सौ-सौ रुपये के दो नान ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर तैयार बंध पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और एक रुपये का राजस्व टिकट भी लेकर शिविर में उपस्थित होने को कहा गया है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने इसकी सूचना समाहर्ता के साथ अपर समाहर्ता और पथ निर्माण विभाग – दो के कार्यपालक अभियंता को भी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version