मुजफ्फरपुर बागमती विस्तारीकरण परियोजना के तहत दाएं और बाएं तटबंध का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए कटरा, औराई और गायघाट में बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है. कई मौजा में जिलाधिकारी की ओर से भू-अर्जन की स्वीकृति भी दी गयी है. अब इन अंचलों में आम सभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें सभी हितबद्ध रैयतों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी. अधिकारियों में बीडीओ और सीओ समेत अन्य पदाधिकारी रहेंगे. आम सभा में रैयतों से भूमि अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर किसी प्रकार की समस्या के बारे में जानकारी ली जाएगी. अगर इसमें कोई रैयत प्रक्रिया से असंतुष्ट होंगे तो वे अपनी बात रख सकेंगे. इस संबंध में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने गायघाट प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र भेजकर जानकारी दी है. इसके लिए तिथि और समय के साथ स्थल चिन्हित करते हुए अवगत कराने को कहा है. साथ ही सभी रैयत को इसकी जानकारी ससमय देने को कहा गया है. उन्होंने गायघाट के जमालपुर कोदई में मकान मय सहन के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाना है. इसे लेकर आम सभा का आयोजन करने को कहा गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बागमती प्रोजेक्ट : मुआवजा भुगतान को लेकर होगी आमसभा
Bagmati Project: Public meeting to be held regarding compensation payment
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement