मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला आइटीआइ में प्रतियोगिता

Competition in women's ITI

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 7:07 PM

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला आइटीआइ में प्रतियोगिता वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नेहरू युवा केंद्र की ओर से शुक्रवार को गन्नीपुर स्थित महिला आइटीआइ के सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्राओं के बीच पेंटिग और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रिय, स्वीप नोडल पदाधिकारी आईसीडीएस की सीडीपीओ चांदनी सिंह, जिला युवा अधिकारी रश्मि सिंह, महिला आइटीआइ के प्राचार्य कुमार वैभव, अनुदेशक खुशबू कुमारी, विश्वजीत कुमार, लक्ष्मी नारायण, शक्ति कुमार , उपस्थित थे. रंगोली प्रतियोगिता में 100से अधिक और स्लोगन में 250 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया. पेंटिग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नाजिया प्रवीण, द्वितीय स्थान प्रिया कुमारी व तृतीय स्थान अनुष्का कुमारी को मिला. वहीं स्लोगन में प्रथम स्थान कशिश पारस, द्वितीय सोनाली शिखा, तृतीय स्थान अंजली कुमारी ने मिला. निर्णायक के रूप में पूजा कुमारी ने अपना योगदान दिया. उप निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान हम सभी को करना चाहिए. चांदनी सिंह ने कहा कि युवा शक्ति को आगे आकार मतदाता जागरूकता और मतदान प्रतिशत को 100 प्रतिशत करने में योगदान करना चाहिए. जिला युवा अधिकारी रश्मि सिंह ने कहा हम सभी की अपनी जिम्मेवारी है. शुद्ध अंतः मन से जिम्मेवारी निर्वहन करना है. प्राचार्य ने कहा कि एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य बनता है लोकतंत्र के महापर्व में वोट देकर अपना कर्तव्य पूरा करें. मंच संचालन व धन्यवाद राहुल कुमार कौटिल्य ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version