आरडीएस कॉलेज के स्थापना दिवस को लेकर होगी प्रतियोगिता

आरडीएस कॉलेज के स्थापना दिवस को लेकर होगी प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 1:15 AM

मुजफ्फरपुर. आरडीएस कॉलेज के सांस्कृतिक फोरम “विरासत ” के तत्वावधान में शनिवार को इंटर डिपार्टमेंट कल्चरल कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा. प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने बताया कि 19 जुलाई को कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं का प्रतियोगिता के माध्यम से चयन किया जाएगा. चयनित छात्र-छात्राएं स्थापना दिवस समारोह में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका डॉ तूलिका सिंह ने बताया कि इंटर डिपार्टमेंट कल्चरल कंपटीशन के तहत लिटरेरी इवेंट, फाइन आर्ट, नृत्य, संगीत व ड्रामा के लिए छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता कराई जाएगी. प्रतियोगिता से चयनित छात्र-छात्राएं अपनी कला का प्रदर्शन कॉलेज के विभिन्न आयोजनों में करेंगे. इस प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों साइंस, कला, वाणिज्य एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के में लगभग दो सौ छात्र हिस्सा लेंगे. इवेंट मैनेजर के रूप में डॉ नीरज मिश्रा, डॉ आशीष कांता, डॉ पयोली, डॉ रजनीकांत पांडे, डॉ सरोज पाठक, डॉ सारिका चौरसिया, डॉ जयदीप घोष अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version