मुजफ्फरपुर.
जिला लगोरी संघ ने 18-19 जनवरी को नवगछिया में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंडर-14 की पंद्रह सदस्यीय बालक टीम की घोषणा कर दी है. यह जानकारी संघ के संयोजक उत्पल रंजन ने दी. टीम सलेक्शन में टीम मैनेजर नुन्दन सिंह, कोच शिवम कुमार को बनाया गया है. वहीं टीम में कृशव कुमार, दिव्यांशु प्रभात, सार्थक गोस्वामी, तेजस राज, अतिक्ष शर्मा, सिद्धार्थ राज, शिव कुमार, राघव कुमार, यश कुमार, आयुष कुमार, अंकित कुमार, प्रिंस राउत, अवनीश राज, आदर्श ठाकुर, ओम कुमार शामिल है. संयोजक ने बताया कि टीम शुक्रवार को दिन में आम्रपाली एक्सप्रेस से नवगछिया के लिए रवाना होगी. इस अवसर पर मदर टेरेसा स्कूल की प्राचार्या, अजीत, संदीप, संजीव सोनू, प्रभात रिंकू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है