मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के सभी पीजी विभागों और छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थी किसी प्रकार की रैगिंग होने पर अब शिकायत कर सकेंगे. विश्वविद्यालय स्तर पर एंटी रैगिंग सेल का गठन हुआ है. विश्वविद्यालय अनुदान आयाेग ने रैगिंग की घटनाओं को रोकने को लेकर सेल का गठन करने का निर्देश दिया था.
इसके बाद कुलपति के आदेश पर सेल का गठन किया गया. यह बुधवार से सक्रिय है. गुरुवार को सेल के सदस्यों की एक बैठक बुलाई गई है. एंटी रैगिंग सेल की संयोजक सीसीडीसी डाॅ अमिता शर्मा बनी हैं. वहीं सदस्य के रूप में एलएस काॅलेज के प्राचार्य डाॅ ओपी राय, पीजी हिंदी की विभागाध्यक्ष डाॅ सुधा, पीजी गणित के विभागाध्यक्ष डाॅ संजय व पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ दिलीप कुमार नामित किये गये हैं.
सेल विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों के साथ ही महिला और पुरुष छात्रावासों में रहने वाले स्टूडेंट्स की ओर से किसी प्रकार की रैगिंग की शिकायत मिलने पर उसकी जांच करेगी. साथ ही कार्रवाई भी करेगी. इसकी जानकारी यूजीसी को भी दी जाएगी. परिसर में रैगिंग न हो इसको लेकर पोस्टर व अन्य माध्यम से भी विभागों में स्टूडेंट्स को जागरूक किया जाएगा. सेल की ओर से हेल्पलाइन नंबर व इमेल आइडी भी जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है