आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समेत दो पर परिवाद दर्ज

सदर थाना क्षेत्र के लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता ने हिन्दुओं के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर सीजेएम न्यायालय मे परिवाद दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:27 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता ने हिन्दुओं के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर सीजेएम न्यायालय मे परिवाद दर्ज कराया है. इसमे आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई जगमोहन रेड्डी, तिरुपति बालाजी प्रबंधन समिति( आंध्र प्रदेश) के अध्यक्ष वाई सुब्बा रेड्डी एवं तिरूपति बाला जी मंदिर के सचिव को आरोपी बनाया है. न्यायालय परिवाद को ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई के लिए रखा है. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने आरोप लगाया है कि 21 सितंबर को हम अपने आवास पर थे जहां सोशल मीडिया पर समाचार देख रहे थे, जिसमे देखा कि देश के सबसे बडे मंदिर तिरुपति बालाजी के मंदिर मे चढ़ाने वाले प्रसाद लड्डू में मछली के तेल व आपत्ति जनक पदार्थ मिलाकर प्रसाद तैयार किया जाता है जो जांच के दौरान किये गये प्रसाद के सैंपल की जांच रिपोर्ट से हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version