कांटी सीओ समेत अन्य पर परिवाद
कांटी सीओ समेत अन्य पर परिवाद
मुजफ्फरपुर. कांटी थाना क्षेत्र के छपरा धर्मपुर यदु निवासी गणेश दत्त सिंह उर्फ बच्चा सिंह ने एसीजेएम -1 पश्चिमी की अदालत में परिवाद दर्ज कराया है. जिसमें कांटी सीओ रिसिका, कांटी थाना क्षेत्र के नरसंडा सरमसपुर निवासी दिलीप कुमार, कपरपुरा निवासी शाश्वत गौतम उर्फ दीपक, सरमसपुर निवासी मोहम्मद शाहिद उर्फ गुड्डू व छपरा धर्मपुर यदु निवासी सुधीर कुमार को आरोपी बनाया है. ग्रहण के बिंदु पर 27 सितंबर को कोर्ट सुनवाई करेगी. गणेश दत्त सिंह उर्फ बच्चा सिंह ने आरोप लगाया है कि वर्ष 1982 मैं एक जमीन खरीदा था. उक्त जमीन पर मकान बनाकर एक होटल खोला, जो कुछ दिन चला .लेकिन घाटा लगने के कारण होटल बंद कर दिया. आरोपी दिलीप कुमार ने गलत कागज के आधार पर उक्त जमीन केवाला करा लिया . 6 सितम्बर को उक्त जमीन पर आरोपी दिलीप कुमार के साथ कांटी सीओ एवं अन्य आरोपी आये और जेसीबी से मेरे होटल के मकान को तोड़ दिये. जब मैंने विरोध किया तो मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से जेसीबी मेरे ऊपर चढ़ाने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है