केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पर सीजेएम कोर्ट में परिवाद
भीखनपुर निवासी तमन्ना हाशमी ने सीजेएम न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया है. जिसमें केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को आरोपी बनाया है.
संवाददाता, मुजफ्फरपुर भीखनपुर निवासी तमन्ना हाशमी ने सीजेएम न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया है. जिसमें केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को आरोपी बनाया है. कोर्ट ने परिवाद ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई के लिए 4 दिसंबर की तिथि तय की है. तमन्ना हाशमी ने आरोप लगाया है कि हाल ही में एलएस काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि अल्पसंख्यक समुदाय जदयू को वोट नहीं करता है.जबकि अल्पसंख्यक समुदाय का एक बड़ा हिस्सा जदयू को वोट देता है. उनके इस तरह के बयान से अल्पसंख्यक समुदाय को मानसिक आघात लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है