12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशांत किशोर पर परिवाद, 10 को होगी सुनवाई

प्रशांत किशोर पर परिवाद, 10 को होगी सुनवाई

मुजफ्फरपुर.

कांटी थाना क्षेत्र के सोती भेरियाही निवासी लड्डू सहनी ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के विरुद्ध अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी के कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है. लड्डू सहनी ने आरोप लगाया है कि प्रशांत किशोर ने बीपीएससी छात्रों को भड़का कर प्रतिबंधित एरिया में ले गये. जहां पुलिस ने छात्रों को लाठी से पीट-पीटकर घायल कर दिया.

दोबारा परीक्षा कराने की जिद पर आंदोलन

सहनी की ओर से दावा किया गया कि बीपीएससी छात्र 70वीं प्रारंभिक परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर छात्र शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे थे, लेकिन 30 दिसंबर को प्रशांत किशोर ने उन्हें भड़का कर हंगामा कराया. बीपीएससी छात्र पटना में 70वीं परीक्षा की पेपर लीक की बात कह दोबारा परीक्षा कराने की जिद पर 13 दिसंबर से आंदोलन कर रहे हैं.

प्रशांत किशोर भी आंदोलन में हुए शामिल

छात्रों का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. लेकिन विपक्षी दल छात्रों के समर्थन में आंदोलन में शामिल हो गये. इसी के तहत जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी आंदोलन में शामिल हुए. उसी रात पुलिस ने छात्रों पर पानी की बौछार की और लाठीचार्ज किया. भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 61(1), 191(1), 318(4), 316 (2) मे परिवाद दर्ज कराया है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें