हिंदू वाले बयान को लेकर राहुल गांधी पर परिवाद दर्ज
सीजेएम न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया
संवाददाता, मुजफ्फरपुर लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व को लेकर दिए गए बयान पर काजी गन्नीपुर चतुर्भुज ठाकुर मार्ग निवासी देवांशु किशोर ने सीजेएम न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया है़, जिसमें सांसद सह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आरोपी बनाया है. न्यायालय परिवाद के ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई के लिए 15 जुलाई की तिथि निर्धारित की है. देवांशु ने आरोप लगाया है कि 1 जुलाई को घर में टीवी देख रहे थे. इसी बीच विभिन्न चैनलों पर देखा कि लोकसभा सत्र का सीधा प्रसारण चल रहा है. जिसमें राहुल गांधी बोल रहे हैं कि ” जो लोग अपने आप को हिन्दू कहते हैं वे 24 घंटे नफरत, असत्य, हिंसा की बात करते हैं .मैं भी हिन्दू हूं और हिन्दू धर्म में आस्था व विश्वास रखता हूं . उनके इस तरह के अमर्यादित बयान से मेरे दिल को ठेस पहुंची है. मेरे साथ हिन्दू धर्म को माननेवाले लोग भी मर्माहत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है