लाभुकों से 20 से 25 हजार रुपये की अवैध उगाही का आरोप पक्का मकान व ट्रैक्टर वाले को घर दिया, फूस वाले हुए वंचित प्रतिनिधि, कुढ़नी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक चयन में गड़बड़ी की गयी है़ मामला प्रखंड की रतनौली पंचायत का है. इसको लेकर रतनौली निवासी मौजे सहनी के नेतृत्व में पंचायत के आधा दर्जन ग्रामीण मंगलवार को बीडीओ से उनके कार्यालय में जाकर मिले और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक चयन में गड़बड़ी किये जाने की शिकायत की. साथ ही इसकी जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग की गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि आवास सहायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि की मिलीभगत से आवास चयन की सूची में गड़बड़ी की गयी है. पहले से जिनके पास पक्का मकान, ट्रैक्टर है, उन्हें भी आवास आवंटित किया गया है. जबकि जिनका फूस का घर है, उन्हें आवास से वंचित कर दिया गया है. सूचना के अधिकार के तहत मांगी जानकारी, अब तक नहीं मिली अप्रैल 2024 में मौजे सहनी ने सूचना के अधिकार के तहत बीडीओ से रतनौली पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभुकों को सूची उपलब्ध कराने की मांग की थी. लेकिन उन्हें सूची अभी तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है. मौजे सहनी समेत अन्य ने बताया कि आवास चयन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. लाभुकों से लगभग 20 से 25 हजार रुपये की अवैध उगाही की गयी है. इधर, स्थानीय जनप्रतिनिधि ने उक्त आरोपों को सिरे से खारिज किया है. वहीं बीडीओ अमरजीत कुमार ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच कर दोषी लोगों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है