किशोरी को गायब कर हत्या करने की शिकायत
औराई थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 16 वर्षीया किशोरी के गायब होने की सूचना थाने को दी गयी है. इस संबंध में किशोरी की मां ने थाने में पुत्री के गायब होने की शिकायत दर्ज करायी है.
औराई. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 16 वर्षीया किशोरी के गायब होने की सूचना थाने को दी गयी है. इस संबंध में किशोरी की मां ने थाने में पुत्री के गायब होने की शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन के आधार पर छह नामजद एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया गया है कि विगत सोमवार को रात्रि 8:00 बजे शौच के लिए उनकी पुत्री बाहर निकली थी़ इसी बीच गांव के कुछ अज्ञात व छह नामजद लोगों ने उनकी पुत्री को अगवा कर लिया है और हत्या कर शव को छुपा दिया है. इस संबंध में गायब किशोरी की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष शाजिया इकरा ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है