अंगूठा लगाकर अनाज नहीं देने की शिकायत पर जांच के बाद हुई प्राथमिक

औराई प्रखंड के अतरार गांव की उपभोक्ताओं की शिकायत पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार ने डीलर नुतन देवी के दुकान की जांच की जांच में मई व जून महीने का पौस मशीन पर अंगूठा लगवा कर उपभोक्ताओं को अनाज नहीं दिया था,

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 10:25 PM

औराई. प्रखंड के अतरार गांव की उपभोक्ताओं की शिकायत पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार ने डीलर नुतन देवी के दुकान की जांच की जांच में मई व जून महीने का पौस मशीन पर अंगूठा लगवा कर उपभोक्ताओं को अनाज नहीं दिया था, 20 लोगों का ऑन स्पॉट बयान लिया गया सभी ने अंगूठा लगवा कर सामान नहीं देने की बात कही. संबंधित दुकानदार के दुकान की जांच भी की गई जांच में पाया गया कि गोदाम में खाद्यान्न शून्य है, वही जून,जुलाई का आवंटन नहीं मिला है. माह जून 24 का अतिरिक्त आवंटन 9 क्विंटल गेहूं एवं चावल 36 क्विंटल हुआ है परंतु उठाव अब तक नहीं हो पाया है.

इधर खाद्यान्न नहीं रहने के बावजूद मई में 537 एवं जून में 538 कार्डधारी का अंगूठा लगाया गया. इस अवैध कृत के लिए डीलर नूतन देवी पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है जबकि डीलर नूतन देवी का कहना था की पिछले साल जून में भी अलॉटमेंट जीरो था तो जुलाई का माल जून में ही दिलवा दिया गया. जून तक अग्रिम अनाज मिला था फिर जून में ही आवंटन शून्य हो गया फिर एमओ साहब ने बताया कि इसी तरह चलेगा एक्स्ट्रा अलॉटमेंट आने के बाद आपकी भरपाई की जाएगी और लोगों को अनाज मिलता रहेगा. मार्च 22 से दुकान चालू हुआ पूर्व डीलर ममता कुमारी से मशीन दिलवाया गया जिस पर 660 क्विंटल अनाज दर्शा रहा था. एमओ को अनाज के लिए कहा गया तो मात्र 161 क्विंटल माल दिलवाया गया. 308 क्विंटल अनाज तत्कालीन एसडीओ द्वारा ममता कुमारी के कागज पर ही वितरण करवा दिया गया था. 182 क्विंटल शेष अनाज के लिए एमओ द्वारा ममता कुमारी को एक सप्ताह पूर्व पत्र लिखा गया था की नूतन कुमारी को अनाज मुहैया कराया जाए, परंतु ऐसा नहीं हुआ और मुझे फंसा दिया गया. थानाध्यक्ष रुपक कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version