सर, मोबाइल पर एक लड़का फोन करके परेशान कर रहा है. पांच माह पूर्व हुई शादी संकट में पड़ गयी है. पति शक कर रहे हैं, मेरी मदद कीजिए. यह बातें रविवार की दोपहर नगर थाने पहुंची एक नव नवेली दुल्हन ने पुलिस से कहा. वह काफी घबराई हुई थीं. थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहले उसको शांत कराया, फिर उसकी पूरी बातें सुनीं. पति के साथ सोमवार को थाने आकर लिखित शिकायत देने की बात कह उसको घर भेज दिया.
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी पांच माह पूर्व शादी हुई है. वह पति के साथ नगर थाना क्षेत्र में एक किराये की मकान में रहती हैं. शादी से पूर्व एक युवक से दोस्ती थी. अब उसकी शादी हो गयी, फिर भी वह युवक उसके मोबाइल पर कॉल करके परेशान कर रहा है.
बातें नहीं करने पर उसको व पति को जान मारने की धमकी देता है. अगर उसका नंबर ब्लॉक कर देती हैं, तो परिवार के दूसरे सदस्यों को कॉल करके परेशान करता है. लगातार फोन आने से पति व ससुराल वाले शक कर रहे हैं. अब शादी टूटने की नौबत आ गयी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan