भटकाव से लक्ष्य में बाधा, सफलता के लिये पूर्ण समर्पण जरूरी

एलएस कॉलेज और फिजिक्सवाला के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को " चर्चाएं तैयारी से अधिकारी तक " विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 8:24 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएलएस कॉलेज और फिजिक्सवाला के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को ” चर्चाएं तैयारी से अधिकारी तक ” विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ. कॉलेज सभागार में अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि ये सेमिनार बीपीएससी की तैयारी के लिए छात्रों को मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से आयोजित की गयी है. इस तरह की प्रतियोगिता परीक्षा में टैलेंट से अधिक दृढ़ परिश्रम और समर्पण के साथ तैयारी की जरूरत होती है. यूपीएससी और बीपीएससी जैसी प्रतियोगिताओ में सफलता पूर्ण समर्पण के साथ कड़ी मेहनत पर निर्भर करती है. किसी भी तरह का भटकाव लक्ष्य प्राप्ति में सबसे बड़ी बाधा है. उन्होंने कहा कि 6 वर्षो तक बीपीएससी सदस्य के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने पाया कि सामान्य बच्चे भी अपनी मेहनत, लगन और उचित मार्गदर्शन से क्वालिफाई कर लेते हैं.

छात्रों को तैयारी के तकनीकी पहलुओं पर मार्गदर्शन

फिजिक्सवाला के एकेडमिक हेड राकेश पांडे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य उद्देश्य ही समाज के सभी वर्गों के छात्रों के लिए स्तरीय कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाना है. सीनियर मेंटर डॉ हिमांशु कुमार राय और अंशुमान आर्यन ने छात्रों को तैयारी के तकनीकी पहलुओं पर मार्गदर्शन किया. भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. गोपालजी को स्मृति चिह्न और शॉल देकर प्राचार्य प्रो. राय और अधिकारियों ने सम्मानित भी किया. मौके पर डॉ संजय सिन्हा, डॉ राजीव कुमार, डॉ नवीन कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, गौरव कुमार, इस्तेखार आलम सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version