विश्वविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारियों का पूरा ब्योरा होगा पोर्टल पर होगा उपलब्ध
विश्वविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारियों का पूरा ब्योरा होगा पोर्टल पर होगा उपलब्ध
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का ब्योरा पोर्टल पर उपलब्ध होगा. उनके नाम और पद के साथ ही उनकी उपलब्धियों को भी विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर डाला जा रहा है. इससे उनके संबंध में जानकारी लेनी आसान हो जाएगा. इससे विश्वविद्यालय को वरीयता के निर्धारण में भी परेशानी नहीं होगी. विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों और सभी अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों की तस्वीर के साथ ही उनका विवरण पोर्टल पर अपलोड किया गया है. पोर्टल पर उनकी ओर से लिखित किताब, रिसर्च पेपर प्रस्तुति से लेकर सभी अकादमिक गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी. विश्वविद्यालय को डिजिटलाइज्ड करने की दिशा में लगातार पहल की जा रही है. इसमें वेतन भुगतान को लेकर भी पूरी व्यवस्था ऑनलाइन की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है