वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों का आधार कार्ड बनाना अनिवार्य कर दिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से पहल करते हुए इसको लेकर प्रत्येक प्रखंड में दो-दो स्कूलों में आधार केंद्र की स्थापना की गयी है. इसके बाद भी बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी हैं जिनका आधार कार्ड नहीं बना है. इस कारण बच्चों का नाम ई.शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट नहीं हो पा रहा है. स्कूलों की ओर से इस समस्या से विभाग को अवगत कराया गया है. विभाग ने कहा है कि जिन बच्चों का नाम ई.शिक्षाकोष पोर्टल पर नहीं रहेगा. उन्हें किसी प्रकार के योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. दूसरी ओर जिनका आधार कार्ड नहीं है. उनका नाम पोर्टल पर अपलोड नहीं हो रहा है. उनके पास जन्म प्रमाणपत्र नहीं होने के कारण वे आधार कार्ड नहीं बनवा पा रहे हैं. इसको देखते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी.कार्तिकेय धन्जी ने डीएम को पत्र लिखा है. कहा है कि आधार कार्ड बनाने के लिए जन्म प्रमाणपत्र का होना आवश्यक है. इसके अभाव में बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है और इससे पोर्टल पर नाम इंट्री में परेशानी हो रही है. ऐसे में निदेशक ने कहा है कि जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले पदाधिकारियों को निर्देश दें कि बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र शीघ्र निर्गत करें. ताकि उनका आधार कार्ड बनाया जा सके. साथ ही उनका नाम पोर्टल पर अपडेट हो सके. बता दें कि पांच लाख से अधिक स्टूडेंट्स का नाम अबतक ई.शिक्षाकोष पोर्टल पर अपडेट नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है