इतिहासकार के निधन पर शोकसभा

इतिहासकार के निधन पर शोकसभा

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 1:33 AM

कांटी. नगर परिषद के साहित्य भवन में गुरुवार को नूतन साहित्यकार परिषद द्वारा वैशाली तथा कुशी बुद्ध भूमि पर ऐतिहासिक पुस्तक, आलेख व शोध ग्रंथ लिखने वाले इतिहासकार सच्चिदानंद चौधरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. साहित्य में रुचि रखने वाले प्रबुद्धजनों के साथ परिषद के अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह चंद्र ने सच्चिदानंद चौधरी के निधन को साहित्य का अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा सच्चिदानंद चौधरी का बुधवार की देर रात निधन हो गया. अध्यक्षीय संबोधन में चंद्रभूषण सिंह चंद्र ने कहा कि सच्चिदानंद बाबू वैशाली और कुशी के लिए पुस्तक लिखने वाले और कांटी विकास संघर्ष समिति के संरक्षक के रूप में अपना योगदान दे रहे थे. मौके पर स्वराज लाल ठाकुर, हर्षवर्धन ठाकुर, केवीएसएस अध्यक्ष पिनाकी झा सहित अन्य लोगों ने उनको श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version