नयी समय सारिणी लागू करने में एक ही परिसर में संचालित दो स्कूलों के प्राचार्य असमंजस में

नयी समय सारिणी लागू करने में एक ही परिसर में संचालित दो स्कूलों के प्राचार्य असमंजस में

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 12:31 AM

-करीब आधा दर्जन स्कूल भवन के अभाव में दूसरे स्कूलों में चलाए जा रहे-शिक्षा विभाग से मांगा मार्गदर्शन, कैसे लागू की जाए नयी समय सारिणी मुजफ्फरपुर. जिले के विभिन्न प्रखंडों में आधा दर्जन से अधिक ऐसे माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं. जो दूसरे स्कूल के परिसर में संचालित हो रहे हैं. इस कारण उन स्कूलों का संचालन दो पालियों में किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के आदेश से एक जुलाई से स्कूलों का संचालन नयी समय सारिणी के अनुसार किया जाना है. ऐसे में इन स्कूलों के संचालन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुइ है. संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने डीइओ अजय सिंह से गुरुवार को मुलाकात की. उन्हाेंने स्कूल के संचालन को लेकर नयी समय सारिणी के अनुसार मार्गदर्शन मांगा. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय आथर, बोचहां, उत्क्रमित उम विद्यालय मुशहरी फॉर्म, मुशहरी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शेखपुर, उत्क्रमित उम विद्यालय दामोदरपुर व उत्क्रमित उम विद्यालय खबरा का संचालन भवन व भूमि के अभाव में एक-दूसरे में शिफ्ट कर हो रहा है. डीइओ ने बताया कि विभाग के आदेश से एक जुलाई से नई समय सारिणी लागू होगी. प्रधानाध्यापकों की ओर से मार्गदर्शन मांगा गया है. निदेशालय को इस संबंध में लिखा जा रहा है. वहां से मिले निर्देशन के अनुसार आगे इन विद्यालयों का संचालन किया जाएगा.बताया कि पूर्व में विभाग के ही आदेश से इन स्कूलों का संचालन दो पालियों में हो रहा था. यहां कक्षाओं की संख्या पर्याप्त नहीं है. इस कारण एक बार में दोनों स्कूलों का संचालन संभव नहीं है. ऐसे में विभाग के मार्गदर्शन के बाद इनके संचालन के संबंध में निर्देश दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version