लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
-विधानसभा के घेराव पर पुलिस ने की थी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर.
बिहार विधानसभा का घेराव करने पर पुलिस की लाठीचार्ज के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के नेतृत्व मे क्लेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया गया. अरविंद मुकुल ने कहा कि भाजपा जदयू समर्थित सरकार लाठी व बंदूक का भय दिखाकर अग्निवीर युवाओं, छात्रों, किसानों व महिलाओं की आवाज को दबाना चाहती है. पूर्व सांसद अजय निषाद ने कहा वर्तमान भाजपा जदयू की सरकार नहीं चाहती कि देश में छात्र, युवा, किसान व महिला सम्मान की बात हो. इसलिए पुलिस बल का प्रयोग कर रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी बिहार को दूसरा मणिपुर नहीं बनने देगी. इसके बाद जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद डीएम से मिलकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन करनेवालों में जिला प्रवक्ता समीर कुमार, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद कौशल, महताब आलम सिद्दिकी, केदार सिंह पटेल, मुकेश त्रिपाठी, मनौअर आजम, जूही प्रीतम, नवल किशोर शर्मा, कुणाल सहाय, विकास टुल्लू, सुरेश चंद्रवंशी, सविता श्रीवास्तव, प्रभात चंद्र, सबीहुल हसन, लालबाबू, रिंकू, वीणा, प्रेम सिंह, दिनेश पासवान, राजन, रवींद्र, सकलदीप प्रसाद , इरफान अहमद सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है