12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के जितेंद्र मंडल ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Congress's Jitendra Mandal resigns from the party

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. शहर निवासी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि जितेंद्र मंडल ने गुरुवार को पार्टी के पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इस संदर्भ में माड़ीपुर स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा कि वे पार्टी से करीब दस वर्षों से जुड़े हुए हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से उनकी उम्मीदवारी तय थी. लेकिन, यहां की सीट कांग्रेस को नहीं मिली थी. इस बार कांग्रेस को सीट मिली है, तो आखिरी समय में दूसरे दल से आये व्यक्ति को टिकट दे दिया गया. इससे वे असहज महसूस कर रहे हैं. यह पार्टी की नीति के विरुद्ध है. दस वर्षों तक उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए प्रयास किया. करीब 20 हजार सदस्य बनाये. लेकिन, चुनाव के समय उनकी अनदेखी की गयी. इस कारण उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें