पूजा के लिए एक किलोवाट का कनेक्शन शुल्क 2013 रुपये

पूजा के लिए एक किलोवाट का कनेक्शन शुल्क 2013 रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 8:29 PM

पूजा पंडाल में चोरी से बिजली जलाने पर होगी कार्रवाई

पंडाल संचालकों के आवेदन पर जल्द मिलेगा अस्थायी कनेक्शन

मुजफ्फरपुर.

दुर्गा पूजा में पंडाल में बिजली के अस्थायी कनेक्शन को लेकर बिजली कंपनी ने प्रति किलोवाट के हिसाब से शुल्क तय कर दिया है. इसके लिए पूजा पंडाल संचालकों को एक अस्थायी कनेक्शन का आवेदन देना होगा. जिसमें कितने किलोवाट का कनेक्शन चाहिए उसके साथ पूजा कमेटी के सचिव के आधार कार्ड की सेल्फ अटेसटेड कॉपी चाहिए. पांच किलोवाट से ऊपर में सिंगल व थ्री फेज दोनों कनेक्शन है और दोनों का शुल्क अलग अलग तय है. पूजा पंडाल में बिजली चोरी ना हो इसके लिए विशेष रूप से निगरानी रखने को कहा गया है. मुख्यालय से स्पष्ट आदेश है कि किसी भी सूरत में बिजली चोरी नहीं होनी चाहिए इसका विशेष ध्यान रखे. शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि सभी जूनियर व अस्सिटेंट इंजीनियर को अपने अपने क्षेत्र में पूजा पंडाल की सूची तैयार कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है. साथ ही अस्थायी कनेक्शन की जानकारी भी उन्हें दे दी जाये. पिछले साल से जो कनेक्शन दिये गये थे उसके आधार पर रिपोर्ट तैयार करे. पूजा पंडाल में बिजली चोरी पकड़े जाने पर संबंधित पूजा समिति संचालक पर कार्रवाई की जायेगी.

कनेक्शन का शुल्क लोड के हिसाब से- एक किलोवाट : 2013 रुपये- 2 किलोवाट : 2906 रुपये- 3 किलोवाट : 3798 रुपये- 4 किलोवाट : 4691 रुपये- 5 किलोवाट : 5583 रुपये (सिंगल फेज), 7402 रुपये (थ्री फेज)- 6 किलोवाट : 6476 रुपये (सिंगल फेज), 8363 रुपये (थ्री फेज)- 7 किलोवाट : 7368 रुपये (सिंगल फेज), 9324 रुपये (थ्री फेज)- 8 किलोवाट : 10285 रुपये- 9 किलोवाट : 11246 रुपये- 10 किलोवाट : 12208 रुपये- 11 किलोवाट : 13169 रुपये- 12 किलोवाट : 14130 रुपये- 13 किलोवाट : 15091 रुपये- 14 किलोवाट : 16052 रुपये- 15 किलोवाट : 17013 रुपये- 16 किलोवाट : 17974 रुपये- 17 किलोवाट : 18936 रुपये- 18 किलोवाट : 19897 रुपये- 19 किलोवाट : 20858 रुपये- 20 किलोवाट : 21819 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version