पांच अगस्त से शुरू प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का समापन 10 अगस्त को होगा प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के गिंजास गांव के सिसवनिया टोला में नवनिर्मित मंदिर में शंकर भगवान और हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सोमवार को बैंड-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. मंदिर परिसर से 201 कन्याएं भगवान शंकर और हनुमान जी के जयकारे लगातीं हुईं चार किलोमीटर दूरी तय कर जैतपुर स्थित बाया नदी के तट संगम स्थान पहुंचीं, जहां मुख्य पुरोहित आचार्य चंद्र भूषण तिवारी ने जलबोझी करायी. इसके बाद कलश यात्रियों और श्रद्धालुओं का जत्था पुनः मंदिर परिसर पहुंचा, जहां प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ किया गया. मौके पर मंदिर निर्माण में प्रमुख सहयोगी भरत सहनी, मुख्य यजमान कपिलदेव सहनी, हितलाल राय व बुनीलाल सहनी ने बताया कि पांच अगस्त से शुरू प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का समापन 10 अगस्त को किया जायेगा. मंगलवार को दैनिक पूजा के साथ बेदी निर्माण किया जायेगा. वहीं बुधवार को नगर परिक्रमा की जायेगी. शुक्रवार और शनिवार को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ अष्टयाम और भंडारे का आयोजन किया जायेगा. मौके पर समाजसेवी राकेश यादव, आमोद सहनी, विकास कुमार, दिग्विजय कुमार सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है