भगवान महावीर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

विष्णुपुर मेहसी गांव स्थित श्रीरामजानकी मंदिर में शनिवार को आचार्य सुदर्शन झा के मार्गदर्शन में भगवान महावीर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 9:39 PM

बंदरा़ विष्णुपुर मेहसी गांव स्थित श्रीरामजानकी मंदिर में शनिवार को आचार्य सुदर्शन झा के मार्गदर्शन में भगवान महावीर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. मुख्य यजमान रामदेव राय ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर जय हनुमान के उद्घोष से माहौल भक्तिमय हो गया़ दर्शन कर जदयू के युवा नेता प्रभात किरण ने कहा कि अनुष्ठान से जन-जन तक धार्मिक एवं सामाजिक समरसता का संदेश जाता है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान महावीर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. मौके पर जदयू मीडिया सेल के अध्यक्ष धनंजय भारती, रामप्रवेश चौधरी, विन्देश्वर राय, रविंद्र सिंह, उपेंद्र पंडित, दिलीप सिंह, उमेश राय, राजेन्द्र सिंह, सत्यनारायण सिंह, नन्दकिशोर राय, मुकेश राय, फकीरा सिंह, महेश सिंह समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version