26 केंद्राें पर सिपाही भर्ती परीक्षा आज
26 केंद्राें पर सिपाही भर्ती परीक्षा आज
तैनात किये गये मजिस्ट्रेट, समाहरणालय के ऊपरी कक्ष में बना कंट्रोल रूम मुजफ्फरपुर. जिला के 26 केंद्रों पर आज सिपाही भर्ती की परीक्षा होगी. दोपहर 12 बजे से दो बजे तक परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 15016 परीक्षार्थी शामिल होंगे. हालांकि परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे से केंद्र में प्रवेश कर जाना है.डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी राकेश कुमार ने दंडाधिकारी की तैनाती की है. किसी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए सुबह आठ बजे से समाहरणालय सभागार कक्ष के ऊपरी तल में जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत होगा. जिसके वरीय प्रभार में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार रहेंगे. उनका मोबाइल नंबर 9006528335 भी जारी हुआ है. सभी थानाध्यक्षों को परीक्षा के अवसर पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल व गेस्ट हाउस की निगरानी का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परीक्षा के अवसर पर विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे. ——– मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पाबंदी परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, मैग्नेटिक वॉच, जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के अलावा ह्वाइटनर, इरेजर व ब्लेड ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षार्थी गड़बड़ी या कदाचार करते हुए पाये गये तो नियमानुकूल कानूनी कार्रवाई होगी. परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, नियंत्रण कक्ष, सेटेलाइट फोन, मोबाइल जैमर की व्यवस्था की गयी है. —— सुबह 9.30 बजे मिलेगा अभ्यर्थियों को प्रवेश अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटा पूर्व से इ-एडमिट कार्ड पर छपे फोटो व पहचान-पत्र का मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले से ही अभ्यर्थी का परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद करा दिया जाएगा. परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों का फोटो व दोनों अंगूठे का निशान बायोमेट्रिक से लिया जाएगा. इन केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती की परीक्षा – डीएवी पब्लिक स्कूल, मालीघाट – रेसोनेंस इंटरनेशनल स्कूल, खबड़ा – रामदयालु सिंह कॉलेज, रामदयालु रोड – बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, मिठनपुरा – डॉल्फिन पब्लिक स्कूल, कन्हौली – चैपमैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, हाथी चौक – नीतीश्वर कॉलेज – महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज, गोबरसही – मारवाड़ी उच्च विदयालय, चंदवारा – रामेश्वर सिंह महाविद्यालय, सिकंदरपुर कुंडल – प्रिस्टाइन चिल्ड्रेन हाई स्कूल, मेन पूसा रोड – बीबी कॉलेजियेट, मोतीझील – रघुनाथ पांडेय मेमोरियल लॉ कॉलेज, बेला – डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय, दीवान रोड – एसआरटी पब्लिक स्कूल, संजय सिनेमा रोड – आबेदा उच्च विद्यालय, पक्की सराय रोड – महिला शिल्पकला भवन बालिका उच्च विद्यालय, बनारस बैंक चौक – रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय, छाता चौक – महिला पॉलटेक्निक, बेला – लाइसियम इंटरनेशनल स्कूल, मिठनपुरा – राधा कृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय, गोला – राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय, सिकंदरपुर – विद्या बिहार उच्च विद्यालय, स्टेशन रोड – राजकृत नथुनी भगत उच्च माध्यमिक विद्यालय, बैरिया – महिला पॉलटेक्निक बेला, परीक्षा भवन, बेला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है