बिजली पोल के कारण बकटपुर पंस भवन का निर्माण अटका
कांटी प्रखंड की बकटपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण बिजली के पोल के कारण अटका हुआ है.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांटी प्रखंड की बकटपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण बिजली के पोल के कारण अटका हुआ है. सीओ से एनओसी मिलने के बाद ठेकेदार जब काम करने पहुंचे तो पता चला कि जमीन के बीचों बीच एक बिजली पोल है, जिसे हटाये बगैर निर्माण संभव नहीं है. इसको लेकर ठेकेदार ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता को सूचना दी. इसके आलोक में बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता, पश्चिमी को पत्र लिखकर पोल शिफ्ट कराने का अनुरोध किया ताकि भवन का निर्माण शुरू हो सके. इस संबंध में अभियंत्रण संगठन के अभियंता ने डीएम को सूचना भेजी है. इधर, मुशहरी प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर में भी पंचायत भवन के निर्माण का कार्य बिजली कंपनी से एनओसी नहीं मिलने के कारण अटका हुआ है. कार्यपालक अभियंता ने डीएम को अवगत कराते हुए अनुरोध किया है कि वह अपने स्तर से एनओसी देने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करें. उन्होंने बताया कि भगवानपुर में जो भूमि आवंटित की गयी है. वह वर्तमान में परती किस्म की है. यह बिजली विभाग के नाम से अंकित है. इसलिए विभाग की ओर से एनओसी मिलना आवश्यक है, तभी काम शुरू हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है