14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर-बरूराज पथ के निर्माण रुका, अधियाचना में गड़बड़ी

Construction of Motipur-Baruraj road stopped

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीपुर-बरूराज पथ के निर्माण में तकनीकी गड़बड़ी के कारण भू-अर्जन का काम बंद कर दिया गया. दरअसल, पिछले दिनों भू-अर्जन को लेकर पथ निर्माण विभाग की ओर से जिला भू-अर्जन कार्यालय को अधियाचना भेजी गयी थी. कानूनगो और अमीन से इसका जांच कराया गया. जिसमें पाया गया कि यह त्रुटिपूर्ण है. भेजी गयी अधियाचना को त्रुटिपूर्ण बताकर वापस कर दिया गया. इसके अलावा विभाग की और से सिंघैला साढ़ा मौजा के लिए तैयार किए गए अलाइनमेंट में भी तकनीकी गड़बड़ी पाई गई. इस कारण भू-अर्जन का काम बंद कर दिया गया. पथ निर्माण विभाग अब फिर से अलाइनमेंट तैयार कर नए सिरे से अधियाचना बनाने में जुट गया है. बता दें कि वर्ष 2018 से इस पथ का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. करीब आठ करोड़ रुपये इसपर खर्च करने का प्राक्कलन तैयार किया गया था. पिछले दिनों राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निदेशक ने समीक्षा की थी. निर्माण कार्य में देरी होने की बात पूछने पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी. इसपर निदेशक ने उन्हें अपने स्तर से जांच कर आगे की कार्रवाई करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें