कलमबाग चौक पर निर्माण शुरू, रास्ता नहीं खुला तो आज जाम की समस्या
कलमबाग चौक पर निर्माण शुरू, रास्ता नहीं खुला तो आज जाम की समस्या
-रविवार देर रात तक होता रहा निर्माण, रात के दस बजे तक ही आवागमन बाधित होने का था गाइड लाइन मुजफ्फरपुर. पानी निकासी से जुड़े कार्यों के लिये रविवार को कलमबाग चौक व मेंहदी हसन चौक के पास सड़क काट कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. ऐसे में यातायात को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया. जिस वजह से रास्ता बदल कर लोगों को कई चक्कर लगा कर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा. छुट्टी का दिन होने के कारण वाहनों का दबाव कम था. नगर निगम की गाइड लाइन के अनुसार कल्वर्ट निर्माण को लेकर रविवार रात दस बजे तक ही मार्ग बाधित किये जाने की सूचना जारी की गयी. हालांकि देर रात तक काम चल रहा है. ऐसे में साेमवार को रास्ता खुलने पर संशय की स्थिति बनी हुई है. रास्ता नहीं खुलने पर जाम की समस्या उत्पन्न होगी. —– दो सप्ताह से अघोरिया बाजार रोड बंद शहर में एक साथ चौतरफा निर्माण शुरू कर दिया गया है. इस कारण मिट्टी खुदाई के साथ सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है. दो सप्ताह से अघोरिया बाजार में मंदिर के निकट कल्वर्ट निर्माण के लिये सड़क को बंद किया गया. अभी तक आवागमन के लिये सड़क नहीं खोला गया है जबकि यहां सात दिनों में निर्माण कार्य पूरा कर देना था. दूसरी ओर, हाल में ही साहू रोड को भी काट कर बंद कर दिया गया है. —– सड़कों पर कंक्रीट और धूल से चलना मुश्किल इन दिनों सरैयागंज टावर से सिकंदरपुर, कंपनीबाग रोड, जवाहरलाल रोड, अघोरिया बाजार, जुरन छपरा, अघोरिया बाजार, रामदयालु नगर से अतरदह रोड, लगभग प्रमुख सड़कों में निर्माण कार्य चल रहा है. इस वजह से सड़कों पर चारों तरफ मिट्टी और सिल्ट के ढेर के साथ कंक्रीट का जाल बिछा है. दूसरी ओर धूल के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल है. टावर से सिकंदरपुर रोड में बीते चार दिनों से राबिस का ढेर कई जगहों पर पड़ा है, रोज लोग गिर कर घायल हो रहे, लेकिन स्मार्ट सिटी लि. के अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है