शाम चार बजे से देर रात 11 बजे खूब हो रही ट्रिपिंग
बिजली की ट्रिपिंग को लेकर उपभोक्ता बहुत परेशान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बिजली की ट्रिपिंग को लेकर उपभोक्ता बहुत परेशान हो रहे है. खासकर के शाम के चार पांच बजे से देर रात 11 बजे तक यह समस्या बनी रहती है. इस दौरान हर घंटे लगभग कुछ देर के बिजली कटती है. कभी कटौती 15 मिनट तो कभी यह कटौती आधा घंटा व इससे अधिक समय की होती है. इस कारण उपभोक्ता परेशान होते है. रात नौ दस बजे के आसपास आधे घंटे के लिए तो कभी इससे अधिक समय के लिए बिजली कटती है. शिकायत करने पर कहीं तार टूटने तो फ्यूज कॉल बनाने के लिए बिजली बंद की जाती है. बिजली कंपनी द्वारा लाखा दावा पेश किया जाये, लेकिन निर्बाध लगातार पांच छह घंटे बिजली की आपूर्ति शाम के समय नहीं होती है. वहीं अभी बारिश का मौसम चल रहा है. रात के समय हल्की बारिश के शुरू होते, आसमान में बिजली चमकते ही बिजली गायब हो जाती है. जब अधिक ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ रहा है तो ऐसे ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर को चिह्नित कर उसकी क्षमता बढ़ाने या उस जगह पर एडिशनल ट्रांसफॉर्मर लगाने की दिशा में कार्रवाई की जानी चाहिए. अभी भी कई इलाके ऐसे है जहां घर की संख्या और घर में लगे बिजली उपकरण की संख्या अधिक हुई है लेकिन उसके अनुपात में ट्रांसफॉर्मर की क्षमता नहीं बढ़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है