अंगूठा लगवाकर राशन नहीं देने पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा
सकरा प्रखंड की बरियारपुर पंचायत के डीलर द्वारा अंगूठा लगाकर राशन नहीं दिये जाने से आक्रोशित दर्जनों उपभोक्ताओं ने सोमवार को डीलर की दुकान पर हंगामा किया. इस कारण दुकान पर अफरातफरी मच गयी.
पिछले महीना का अंगूठा लगवाकर राशन नहीं देने का आरोप प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड की बरियारपुर पंचायत के डीलर द्वारा अंगूठा लगाकर राशन नहीं दिये जाने से आक्रोशित दर्जनों उपभोक्ताओं ने सोमवार को डीलर की दुकान पर हंगामा किया. इस कारण दुकान पर अफरातफरी मच गयी. उपभोक्ता गीता देवी, सुनैना देवी, संगीता देवी, रामनाथ पटेल आदि लोगों ने बताया कि डीलर विनोद दास द्वारा पिछले महीना उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवा लिया गया. लेकिन उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया गया है. जब उपभोक्ताओं द्वारा राशन की मांग की जाती है, तब राशन खत्म हो जाने का बहाना बनाते है़ं सोमवार को भी दर्जनों उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवा लिया गया एवं एक महीना का राशन दिया गया. जब उपभोक्ताओं ने पिछले महीना के राशन की मांग की तो राशन देने से इंकार कर दिया. इससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना पर पूर्व मुखिया सह मुखिया पति रंजीत राय ने डीलर की दुकान पर पहुंचकर मामले की सूचना एमओ एवं डीएम को दी. वहीं डीलर विनोद दास ने बताया कि उसको 2020 में 84 क्विन्टल राशन नहीं मिला था. लेकिन उसकी मशीन पर स्टाॅक में अंकित है. इस कारण प्रति माह आवंटन कम मिलता है. बाद में सभी उपभोक्ता बिना राशन लिये ही लौट गये. एमओ सविता कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है