बिजली कार्यालय पर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

बिजली आपूर्ति में कर्मचारियों और अधिकारियों के लापरवाही के खिलाफ बुधवार को लोगों ने मोतीपुर अवर प्रमांडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 10:15 PM

समस्याओं का समाधान नहीं होने से आक्रोश प्रतिनिधि मोतीपुर बिजली आपूर्ति में कर्मचारियों और अधिकारियों के लापरवाही के खिलाफ बुधवार को लोगों ने मोतीपुर अवर प्रमांडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसमें कथैया थाना और बरूराज थाना क्षेत्र के लोग शामिल थे. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जन सुराज के नेता जावेद अहमद ने बताया कि बिजली आपूर्ति को लेकर अनियमितता बरती जा रही है. अक्सर बिजली की आपूर्ति घंटों बंद कर दी जाती है. भीषण गर्मी में लोग बेहाल हैं. उन्होंने कहा कि कथैया थाना क्षेत्र के ठीकहां पंचायत के अस्वारी बंजरिया गांव के वार्ड 11 और 12 में कई दिनों से बिजली का तार टूटा हुआ है. कई बार कनीय अभियंता और मानव बल को बोलने के बाद भी अबतक उसको दुरुस्त नहीं किया गया. आपूर्ति बाधित होने से सैकड़ों परिवार कई माह से अंधेरे में रह रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल लोगों का आरोप था कि कनीय अभियंता उपभोक्ताओं का फोन नहीं उठाते है. प्रदर्शंकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक अभियंता से मिलकर मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. बताया गया कि अगर समस्याओं का समाधान त्वरित गति से नहीं होता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. मौके पर मोहमद महफूज, मोहमद मकसूद, वसीम, नफीस, अखिलेश, प्रमोद साह सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version