औराई :: उपभोक्ताओं को अब हो सकेगी निर्वाध बिजली आपूर्ति
विद्युत पावर सब स्टेशन से बुधवार की शाम से नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति हो सकेगी़ इस संबंध में कनीय अभियंता प्रकाश कुमार एवं रंजीत कुमार, मंजर आलम, मो रिंकू आदि कर्मियों ने बताया कि पावर सब स्टेशन में दूसरा ट्रांसफाॅर्मर का पावर बढ़ाये जाने से पिछले एक सप्ताह से आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही थी़
औराई. विद्युत पावर सब स्टेशन से बुधवार की शाम से नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति हो सकेगी़ इस संबंध में कनीय अभियंता प्रकाश कुमार एवं रंजीत कुमार, मंजर आलम, मो रिंकू आदि कर्मियों ने बताया कि पावर सब स्टेशन में दूसरा ट्रांसफाॅर्मर का पावर बढ़ाये जाने से पिछले एक सप्ताह से आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही थी़ पूर्व में 5/5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, अब 10/10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिससे अब औराई के उपभोक्ताओं को नियमित विद्युत आपूर्ति हो सकेगी़ औराई में दो वर्षों से चली आ रही परेशानी से उपभोक्ताओं को अब निजात मिल जायेगी. विदित हो कि बीते चार दिनों से औराई को औसतन 14 घंटे ही बिजली मिल पा रही थी.