ठंडा, पानी और चाय पर प्रत्याशी रोज खर्च कर रहे करीब डेढ़ लाख
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ गयी खपत, 200 एमएल बोतल बंद पानी का हो रहा शॉर्टेज
मुजफ्फरपुर : जनसंपर्क अभियान में चाय, बाेतलबंद पानी और ठंडा में प्रत्याशी रोज करीब डेढ़ लाख खर्च कर रहे हैं. इसमें सबसे अधिक पानी की बिक्री हो रही है. गर्मी से राहत देने के लिये जिन क्षेत्रों में प्रत्याशी जन संपर्क अभियान चला रहे हैं. वहां पानी की बिक्री खूब हो रही है. आलम यह है कि विभिन्न कंपनियों के बोतलबंद पानी के स्टॉकिस्टों के पास 200 एमएल का पानी का शॉर्टेज हो रहा है. एक कंपनी के प्रतिनिधि सूरज कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 200 एमएल के बोतलबंद पानी की खपत अधिक हो रही है. ठंडा कारोबारी सुदीप कुमार ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ठंडा की मांग फिलहाल ग्रामीण क्षेत्राें में अधिक है. जिन क्षेत्रों में प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंच रहे हैं. वहां पहले से ही ठंडा की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में दूध और चायपती की खपत भी बढ़ी हुई है. शहरी क्षेत्राें में तो अभी जनसंपर्क अभियान नहीं चल रहा है, लेकिन वार्ड स्तर पर विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक हो रही है, जिसमें चाय की अच्छी खपत है. इससे शहरी क्षेत्राें में भी दूध की खपत बढ़ गयी है. एक आकलन के अनुसार तीन से चार प्रत्याशी रोज आठ से दस जगहों पर रोज जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. एक जगह पर चाय, पानी और ठंडा में तीन से चार हजार का खर्च हो रहा है. इस लिहाज से देखें तो जनसंपर्क अभियान में चाय, ठंडा और पानी में ही डेढ़ लाख का कारोबार हो रहा है. दुकानदारों की मानें तो शहरी क्षेत्राें में प्रचार शुरू होने के बाद से चाय, ठंडा और पानी के कारोबार में और वृद्धि होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है