रातो व हरदी में उफान से सीमावर्ती इलाकों में फैला पानी

नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश से उफनायीं नदियां

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 9:02 PM

प्रतिनिधि सीतामढ़ी. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश से पहाड़ी नदियां उफना गयी हैं. सोमवार को जिले के सुरसंड प्रखंड के सीमावर्ती भिट्ठा होकर गुजरने वाली रातो नदी में उफान से इलाका जलमग्न हो गया है. श्रीखंडी भिट्ठा के वार्ड नंबर पांच में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे वार्ड में जानेवाली एकमात्र पीसीसी सड़क पानी में डूब गयी है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. इसके अलावा परिहार प्रखंड के हरदी नदी में एक बार फिर उफान आ गया है. जलस्तर में वृद्धि के कारण परवाहा-लालबंदी पथ पर फिर पानी का बहाव तेज हो गया है. इस पथ पर बंसबरिया रैन से लेकर लहुरिया बाजार तक करीब ढाई फुट पानी का बहाव हो रहा है. नदी के जलस्तर में वृद्धि से बारा, बंसबरिया, लहुरिया, खुरसाहा आदि गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. शहर होकर गुजरने वाली लखनदेई नदी के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि हो रही है. इससे शहर के निचले इलाकों में पानी के फैलाव का खतरा पैदा हो गया है. सोनबरसा में अधवारा समूह की झीम नदी में उफान से इंडो-नेपाल बॉर्डर के हनुमान चौक पर तीन फुट से ज्यादा पानी बह रहा है. लोग ट्रैक्टर से आर-पार हो रहे हैं. बसतपुर, जहदी, लक्ष्मीपुर, लालबंदी, छोटी मयुरवा, बड़ी मयुरवा, चिलरी, चिलरा आदि गांवों के चारों तरफ से बाढ़ के पानी का फैलाव हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version