संविदा कर्मियों ने मुशहरी पीएचसी में दिया धरना

एनएचएम के तहत कार्यरत संविदा कर्मियों को फेस अटेंडेंस बनाने को लेकर राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के विरुद्ध बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने मुशहरी पीएचसी के समक्ष प्रदर्शन किया़

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:54 PM

मुशहरी़ एनएचएम के तहत कार्यरत संविदा कर्मियों को फेस अटेंडेंस बनाने को लेकर राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के विरुद्ध बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने मुशहरी पीएचसी के समक्ष प्रदर्शन किया़ साथ ही आज से सभी सम्बद्ध कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. जब तक इस आदेश को वापस नहीं लिया जाएगा, समान काम के लिए समान वेतन नहीं मिलता आंदोलन जारी रहने का संकल्प दुहराया गया. टीकाकरण कार्य को बाधित कर दिया गया. कई कमरों में ताला भी जड़ दिया गया. उसके बाद मांग पत्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित जिला स्वास्थ्य समिति एवं सिविल सर्जन को सौपा. हड़ताल बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के आह्वान पर किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version