Loading election data...

बथान पर जा रहे ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

सकरा थाना क्षेत्र के मछही गांव में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की सुबह ठेकेदार मनोज राय (45) को घर से बथान जाने के दौरान गोली मार दी. सीने में दो गोलियां लगने से मौके पर ही अचेत होकर गिर गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 9:44 PM

तीन दिनों से गांव में रेकी किये जाने की आशंका घटनास्थल से तीन खोखा बरामद, शव परिजनों को सौंपा प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के मछही गांव में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की सुबह ठेकेदार मनोज राय (45) को घर से बथान जाने के दौरान गोली मार दी. सीने में दो गोलियां लगने से मौके पर ही अचेत होकर गिर गये. उसके बाद दोनों अपराधी दक्षिण की ओर भाग गये. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी और आनन-फानन में ठेकेदार को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करके रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजू पाल ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया़ शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने देर शाम परिजनों को सौंप दिया. रोज की तरह बथान पर जा रहा मनोज भाई संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि मनोज (मृतक) रोज की तरह सोमवार की सुबह भी घर से दो सौ गज की दूरी पर स्थित अपने बथान पर जा रहा था. इसी दौरान बथान के पास पूर्व से घात लगाये दोनों अपराधी मुंह में लाल गमछा लपेटे एवं मास्क लगाये खड़ा था. मनोज के पहुंचते ही दो गोलियां सीना में मार दी़ एक गोली सीना के आर-पार एवं दूसरी गोली सीना में फंस गयी. इसके बाद वह अचेत होकर गिर पड़ा. उसके बाद दोनों अपराधी फरार हो गये. महिला ने अपराधियों को रोकने का किया प्रयास गोली की आवाज सुनकर एक महिला ने सड़क पर बांस रखकर अपराधियों को रोकने का प्रयास किया. यह देख अपराधियों ने महिला पर भी गोली चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गयी. गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने घायल ठेकेदार को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं परिजनों ने मुजफ्फरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजन विलाप करने लगे. घटना के बाद मुखिया कौशल्या देवी. मुखिया पति योगेन्द्र राय, जिला पार्षद अनिल कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष मो हैदर अली, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रणवीर कुमार सिंह, संजीव कुमार पप्पू, पूर्व मुखिया सतीश कुमार, अयोध्या प्रसाद, डाॅ वैद्यनाथ प्रसाद, यशवंत कुमार, संजय पासवान, श्रावण शर्मा, अमरेश कुमार आदि लोगों ने परिजनों ने सांत्वना दी. हत्या का कारण पूर्व विवाद ठेकेदार मनोज राय की हत्या का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है. लेकिन पूर्व का विवाद किससे चल रहा है. यह बताने से लोग परहेज कर रहे हैं. परिजन ने बताया कि दो दिन पूर्व भी विवाद हुआ था. वहीं बहन ने बताया कि मनोज ने पूर्व मे ही हत्या की आशंका जताई थी. वहीं, लोगों काे आशंका है कि अपराधी तीन दिनों से गांव में रैकिंग कर रहा था. इसी बीच सोमवार को हत्या कर दी गयी़ . चारों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल ठेकेदार मनोज राय को चार बच्चे हैं. दो पुत्र एवं दो पुत्री है. बड़ा पुत्र इंटर पास किया है. पत्नी गृहिणी है. मृतक के माता-पिता का देहांत हो चुका है. मृतक दो भाई थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पूर्व में पंसस का लड़ा था चुनाव ठेकेदार मनोज कुमार मछही पंचायत से पंचायत समिति सदस्य का भी चुनाव लड़ा था. उसके बाद पत्नी को भी चुनाव लड़ाया था. लेकिन इस बार उसने पंचायत चुनाव में अपनी चाची कौशल्या देवी को मदद की थी. वर्तमान में वह पंचायत की मुखिया है़ं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version