बगैर लाइसेंस लिये की पूजा, विसर्जन रूट को लेकर बढ़ा विवाद
बगैर लाइसेंस लिये की पूजा, विसर्जन रूट को लेकर बढ़ा विवाद
एसडीओ व डीएसपी पूर्वी ने दोनों गुट से वार्ता कर बनायी सहमति विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से करने पर सहमति जताया प्रतिनिधि, हथौड़ी थाना क्षेत्र के भदई गांव में मां सरस्वती की पूजा के बाद विसर्जन रूट को लेकर दो गुटों में विवाद बढ़ गया. तनाव की स्थिति होने की सूचना मिलते ही एसडीओ पूर्वी, डीएसपी पूर्वी, औराई बीडीओ, हथौड़ी पुलिस सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बताया गया कि विसर्जन के लिए जो रूट चुना गया था, उस पर एक धार्मिक स्थल पड़ रहा था, जिसको लेकर एक गुट के लोगों को विसर्जन रूट को लेकर आपत्ति थी. वहीं दूसरे गुट के लोग उसी रूट से विसर्जन की तैयारी में जुटे थे, जिसको लेकर माहौल तनावपूर्ण बन गया था. इसकी सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली, आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर दोनों गुट से बात की और स्थिति को नियंत्रित किया. बैठक के दौरान विसर्जन के लिए मूर्ति दूसरे रास्ते से ले जाने पर सहमति बनी. इसके बाद बुधवार को लोगों ने विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से करने पर सहमति जतायी. अब स्थिति सामान्य है. प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि पूजा-अर्चना कर रहे लोगों ने पूजा करने का लाइसेंस नहीं बनवाया था, जिस कारण पुलिस को भी विसर्जन रूट की जानकारी नहीं थी. थानाध्यक्ष मोहम्मद आलम ने बताया कि मामला अभी शांतिपूर्ण है. बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है