तुर्की में मरीज की मौत पर बिल को लेकर विवाद, हंगामा
तुर्की थाना के मनरिया स्थित एक अस्पताल इलाज के क्रम मरीज की मौत हो गई. मौत पर अस्पताल का बिल नहीं जमा करने को लेकर विवाद और हंगामा होने लगा.
प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना के मनरिया स्थित एक अस्पताल इलाज के क्रम मरीज की मौत हो गई. मौत पर अस्पताल का बिल नहीं जमा करने को लेकर विवाद और हंगामा होने लगा. इसकी सूचना पर प्रभारी प्रमोद सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. मामले की छानबीन की. छानबीन में मृतक मो. इलियास की पहचान ढोली सकरा थाना के खरौना जंक्शन निवासी मो. अली हसन के पुत्र के रूप में हुई. वहीं बताया गया कि इलियास कुछ दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में जख्मी होकर ब्रेन हैमरेज का शिकार हो गया था. जिसका इलाज चल रहा था. घर अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन मनरिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर किया. लेकिन परिजन के आग्रह पर इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. करीब तेरह हजार का बिल जमा नहीं करने को लेकर विवाद होने लगा. कुछ लोगों ने गरीब होने का हवाला देकर सिर्फ पांच हजार के दवा का बिल जमा करा मामला शांत करा दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर घर चला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है