जिनकी कॉपी नहीं मिलेगी उन्हें दिया जाएगा औसत अंक
जिनकी कॉपी नहीं मिलेगी उन्हें दिया जाएगा औसत अंक
मुजफ्फरपुर. पेंडिंग रिजल्ट की परेशानी को लेकर कॉलेज से विश्वविद्यालय तक चक्कर लगा रहे स्टूडेंट्स के लिए बीआरएबीयू ने वैकल्पिक रास्ता निकाला है. पूर्व में विश्वविद्यालय में कार्य कर रही कंपनी को अपने कर्मियों की मदद से आरटीआइ से मिलने वाली कॉपियों को निकालना था. करार समाप्त होते ही कंपनी यहां से निकल गई. अब विश्वविद्यालय के सामने चुनौती है कि कौन सी कॉपी कहां रखी है इसका पता नहीं चल रहा है. इस कारण जिन छात्र-छात्राओं का परिणाम पेंडिंग है. वे परीक्षा केंद्र से मेमो और उपस्थिति पत्रक के साथ आवेदन लेकर परिणाम सुधरवाने के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से पिछले दिनों हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जिन छात्र-छात्राओं की कॉपी नहीं मिलेगी. उन्हें अन्य विषयों में प्राप्त हुए कुल अंकों के अनुसार संबंधित विषय में औसत अंक देकर उनका परिणाम जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन छात्रों की ओर से आरटीआइ से कॉपी मांगी गई है. उन्हें प्रयास किया जा रहा है कि कॉपी दे दी जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है