जिले में 50 दिन में सात से बढ़कर 306 हो गये कोरोना संक्रमित

िजले में 50 दिन में सात से बढ़कर 306 हो गये कोरोना संक्रमित

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2020 10:17 AM

मुजफ्फरपुर : जिले में कोरोना संक्रमण देर से पहुंचा, लेकिन अब यह तेजी से अपना पांव पसार रहा है. मुजफ्फरपुर जिले में सात मई को पहली बार तीन लोग संक्रमित पाये गये थे. तीनों प्रवासी थे. 50 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 306 हो गयी है. अनलॉक -एक की अवधि में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान स्वस्थ होने की दर करीब 72 फीसदी है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो लॉकडाउन में हर 25वां सैंपल संक्रमित मिल रहा था, जबकि अब हर 10वां सैंपल कोरोना संक्रमित मिल रहा है. 24 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ था. 24 मार्च से 31 मार्च तक जिले में 195 सैंपल लिये गये थे. एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक 366 लोगों के सैंपल की जांच हुई. एक मई से 31 मई तक 1773 लोगों के सैंपल लिये गये. एक जून से 21 जून तक 3753 लोगों के सैंपल लिये गये. कुल मिला कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले से 6,087 सैंपल लिये. इसमें 4025 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी. बड़ी संख्या में रिपोर्ट अभी पेंडिंग है.

अनलॉक- एक की अवधि 30 जून तक है. इस अवधि में ज्यादा छूट मिली और सड़क-बाजार में भीड़-भाड़ बढ़ गयी है. डॉक्टरों का कहना है कि अभी ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version