2000 के पार पहुंचा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल खत्म, पटरी पर लौटी स्वास्थ्य सेवा
संविदारत स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल समाप्त हो जाने से जिले में स्वास्थ्य सेवा पटरी पर लौट आयी है. विभिन्न पीएचसी व चिन्हित जगहों पर कोरोना जांच कार्य पुन: शुरू हो गया है. अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम का भी संचालन सामान्य रूप से होने लगा है.
दरभंगा : संविदारत स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल समाप्त हो जाने से जिले में स्वास्थ्य सेवा पटरी पर लौट आयी है. विभिन्न पीएचसी व चिन्हित जगहों पर कोरोना जांच कार्य पुन: शुरू हो गया है. अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम का भी संचालन सामान्य रूप से होने लगा है. इधर उधर, जिला में कोरोना जांच में 36 लोग पॉजिटिव मिले. इसमें डीएमसीएच के मुख्य औषधि विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी भी शामिल हैं. जिला में संक्रमितों का आंकड़ा 1983 से बढ़कर 2019 हो गया है.
23 अगस्त से हड़ताल पर थे संविदारत स्वास्थ्य कर्मी
मांगों को लेकर संविदारत स्वास्थ्य कर्मी 23 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. इस कारण अधिकांश पीएचसी में कोरोना जांच ठप हो गया था. वहीं जांच के बाद डाटा इन्ट्री का काम भी बाधित था. इस कारण पिछले दो दिन का कोरोना आंकड़ा विभाग को नहीं भेजा जा सका. इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य सेवा भी ठप हो गयी थी.
दो दिन स्वास्थ्य सेवा रही प्रभावित
स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गयी थी. इससे सामान्य मरीज व कोरोना जांच कराने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. विभिन्न पीएचसी में कोरोना जांच बंद हो जाने के कारण लोगों को वापस जाना पड़ा. जांच को लेकर होने वाली शिविर भी आयोजित नहीं हो सकी. वहीं बाढ़ संबंधी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के संचालन में भी कठिनाई हुई. इसके अलावा विभिन्न पीएचसी व एपीएचसी में ओपीडी व आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा पर भी असर पड़ा. इसका खामियाजा मरीज वपरिजनों को भुगतना पड़ा.
जिला में कोरोना जांच में 36 लोग पॉजिटिव मिले
इसमें डीएमसीएच के मुख्य औषधि विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी भी शामिल हैं. जिला में संक्रमितों का आंकड़ा 1983 से बढ़कर 2019 हो गया है. इसमें डीएमसीएच में ट्रुनेट किट से चार, एंटिजन से नौ, सदर पीएचसी से सात, बहादुरपुर से चार, कुशेश्वरस्थान से तीन, अलीनगर से दो, किरतपुर से दो, बहेड़ी, जाले, मनीगाछी व घनश्यामपुर से एक- एक पॉजिटिव केस मिला है. उधर, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 27 मामले सामने आए. कुल आंकड़ा 2113, डिस्चार्ज 1693, ऎक्टिव केस 405 है. अब तक 15 लोगों की मौत विभाग बता रहा है. जबकि जिला में अब तक 25 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
चिकित्सा पदाधिकारी व जज संक्रमित
डीएमसीएच के कोरोना आइसीयू में इलाजरत मधुबनी जिला के 75 वर्षीय बुजुर्ग मरीज की मंगलवार को मौत हो गयी. उधर, दरभंगा व्यवहार न्यायालय के एक न्यायिक पदाधिकारी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सूचना से न्यायालय परिसर में हडकंप मच गया. इससे अब 31 अगस्त तक न्यायालय का काम वर्चुअल चलेगा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह ने बताया कि फिजिकल कोर्ट के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है. जिला जज ने बताया कि न्यायालय परिसर को सैनिटाइजेशन करने का आदेश दे दिया गया है. साथ हीं सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायालय कर्मी की जांच करायी जाएगी.
posted by ashish jha