मुंबई और गुजरात से आ रहे प्रवासी मजदूरों से बिहार में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
गुजरात के सूरत से आये पांच प्रवासी मजदूरों की जांच रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आयी. बताया गया कि रेड जोन से आने वाले 28 लोगों के सैंपल जांच के लिए पटना एम्स भेजे गये थे.
शेखपुरा/बिहारशरीफ/मुजफ्फरपुर : गुजरात के सूरत से आये पांच प्रवासी मजदूरों की जांच रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आयी. बताया गया कि रेड जोन से आने वाले 28 लोगों के सैंपल जांच के लिए पटना एम्स भेजे गये थे. इनमें से 23 की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी, जबकि सोमवार की देर शाम में पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हालांकि अभी एक और नमूने का इंतजार है. संक्रमितों में दो शेखोपुरसराय और तीन सदर प्रखंड शेखपुरा के रहनेवाले हैं.
जिला प्रशासन ने सभी संक्रमितों को कच्ची सड़क स्थित क्वारेंटिन सेंटर में आइसोलेट कर दिया है. वहीं, नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड क्षेत्र में झारखंड से आये एक मजदूर की रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आयी. झारखंड से आने के बाद ग्रामीणों ने इसे गांव में प्रवेश करने नहीं दिया था. इसके बाद इसे क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था.
जबकि, गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड क्षेत्र में 34 वर्षीय चाचा व 22 वर्षीय भतीजा की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. दोनों दो मई को मुंबई से बाइक पर सवार होकर गांव आये थे. दोनों के 23 परिजनों को प्रशासन ने होम क्वारेंटिन कर दिया है.
वहीं, मधुबनी जिले में दो मरीज मिले हैं. इनमें एक राजनगर प्रखंड का 20 वर्षीय व दूसरा रहिका प्रखंड का 24 वर्षीय युवक है. ये दोनों दिल्ली से आठ मई को आये थे. इधर, दरभंगा के किरतपुर प्रखंड क्षेत्र में ट्रक पर सवार हो मुंबई से पहुंचे मजदूरों में से तीन संक्रमित पाये गये हैं.