जुलाई में पीक पर रहा कोरोना, अगस्त में पॉजिटिव होने की दर मात्र 4.7 प्रतिशत
मुजफ्फरपुर : जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घट रही है. जून व जुलाई की अपेक्षा अगस्त में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है. हालांकि जुलाई माह में कोरोना पीक पर था. सबसे ज्यादा पॉजिटिव होने की दर 26.5 प्रतिशत इसी माह में दर्ज की गयी है.
मुजफ्फरपुर : जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घट रही है. जून व जुलाई की अपेक्षा अगस्त में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है. हालांकि जुलाई माह में कोरोना पीक पर था. सबसे ज्यादा पॉजिटिव होने की दर 26.5 प्रतिशत इसी माह में दर्ज की गयी है.
जुलाई माह में आरटीपीसीआर, ट्रूनेट व एंटी जेन से 8522 टेस्ट किये गये थे. इसमें 2259 संक्रमित मिले थे. इसी तरह जून माह में 5423 सैंपल की जांच 342 पॉजिटिव केस आने पर 6.3 प्रतिशत पॉजिटिव होने का दर रहा. सबसे अधिक जांच अब तक अगस्त माह में हुई है.
आरटीपीसीआर, ट्रूनेट व रैपिड एंटीजेन से अब तक जिले में 57,739 जांच हो चुकी है. इसमें 2767 लोग पॉजिटिव मिले हैं. संक्रमित होने का प्रतिशत मात्र 4.7 है. जिला प्रशासन का कहना है कि डब्लुएचओ के गाइडलाइन के अनुसार प्रति दस लाख की संख्या पर प्रतिदिन 140 सैंपल कलेक्शन करना है.
जिले में सैंपल कलेक्शन डब्ल्यूएचओ के द्वारा निर्धारित लक्ष्य की तुलना में तीन से साढ़े तीन गुणा हो रहा है. तेजी से हो रहे जांच के बाद पॉजिटिव मरीज की संख्या कम होना यह दर्शाता है कि जिला में अब कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. इसकी रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है.
posted by ashish jha