23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की जंग,जीतेंगे हम, जागरुकता फैला रहे है कॉलेज के छात्र-छात्राएं

डॉ सीवीरमन विश्वविद्यालय, भगवानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के छात्रों द्वारा विगत एक महीने से इस कोरोना महामारी में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं.

भगवानपुर : डॉ सीवीरमन विश्वविद्यालय, भगवानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के छात्रों द्वारा विगत एक महीने से इस कोरोना महामारी में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं. विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो सौरभ कुमार ने बताया कि इस संकट के क्षण में वे अपने स्वयं सेवकों के साथ मिल कर सामाजिक कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. जिसके तहत कुछ छात्रों द्वारा भोजन वितरण का कार्य तो कुछ छात्रों द्वारा मास्क बना कर उसका वितरण का कार्य किया जा रहा है.

वहीं छात्र श्रुति कुमारी, अविनाश कुमार, राहुल कुमार, प्रतिक कुमार तथा अन्य छात्रों द्वारा सोशल मीडिया की मदद से लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है. जिसमें पोस्टर पेंटिंग तथा पोस्टर प्रदर्शन के साथ-साथ कविता तथा लघु फिल्म की भी मदद ली जा रही है. लघु फिल्म एनएसएस, सीवीआरयू, वैशाली नाम से यूट्युव पर उपलब्घ है. पोस्टर पेंटिंग एवं लघु फिल्म डॉ सीवी रमन युनिवर्सिटी, फेसबुक प्रोफाइल पर भी उपलब्ध है.

इसी सिलसिले में राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय पटना एवं यूनिसेफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना महामारी को लेकर कोरोना योद्धा के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों की भूमिका को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनिया मेनन ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह कला संस्कृति युवा विभाग एवं खेल मंत्रालय बिहार सरकार प्रमोद कुमार थे. राष्ट्रीय निदेशक सौरभ साह ने एनएसएस की विस्तृत कार्य शैली पर चर्चा की.

इस सेमिनार में विभिन्न विश्वविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ-साथ काफी संख्या में स्वयं सेवक मौजूद थे. ज्ञात हो कि डॉ सीवी रमण विश्वविद्यालय की ओर से एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. सौरभ कुमार तथा रेहान, श्रुति, ज्ञाति के अलावे 13 अन्य छात्र भी शामिल थे. विदित हो कि विश्वविद्यालय की ओर से विगत एक महीने से ऑनलाइन कक्षाएं जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें