सिकरहना : ढाका अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में गुरुवार को डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान डीएम सेंटर के सभी वार्डों व कमरों में घुम-घुम कर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां भर्ती होने वाले मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा मेनू के हिसाब से खान पान, दवा, इलाज के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी ली. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए अस्पताल परिसर में बने नवनिर्मित एएनएम भवन को डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में तब्दील किया गया है.
यहां 60 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. डीएम ने कहा कि ढाका महत्वपूर्ण अनुमंडल है. यहां दूसरे प्रदेशों से काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक आये हैं. रैपिड एंटीजन के माध्यम से प्रतिदिन छह हजार के करीब टेस्ट किये जा रहे हैं. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा, खानपान, पीपीई किट, सीसीटीवी आदि व्यवस्था की गयी है. इस मौके पर सहायक डीएम सुमित सौरभ, सीएस डाॅ रंजीत राय, एसडीओ ज्ञानप्रकाश, डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी, अपर एसडीओ संजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता सादिक अख्तर, नीतेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अमित अचल, अभय भगत, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके साह, राजीव भूषण मिश्रा, डॉ साजिद कमाल, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ एमए रहमान, डॉ एमए अंसारी, डॉ असरार, सुधीर कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे.
मोतिहारी. पूर्वी चंपारण में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को 4872 लोगों की सैंपलिंग हुई, जिसमें 168 नये संक्रमित मिले. इस तरह से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3184 हो गयी है. एक्टिव केस की संख्या-1639 है, जिसमें 23 को डायट केंद्र पर रखा गया है. वहीं 1600 लोग होम कोरेंटिन हैं. 13 को इलाज के लिए बाहर भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के अनुसार, मोतिहारी शहर में 41, चकिया में 16, आदापुर में 12, अरेराज में 10, मोतिहारी ग्रामीण क्षेत्र में 10, पीपराकोठी व पकड़ीदयाल में 6-6, मेहसी-केसरिया में 9-9, रक्सौल व चिरैया में 8-8, हरिसिद्धि में चार नये संक्रमित मिले हैं. वहीं संग्रामपुर में 3, फेनहारा, पताही, छौड़ादानो में 2-2, तुरकौलिया, ढाका, कोटवा व मधुबन में एक-एक संक्रमित मिले हैं. सीएस डॉ रंजीत राय ने बताया कि जिले में 168 नये संक्रमित मरीज मिले हैं.
तुरकौलिया. रघुनाथपुर पंचायत के एक 70 वर्षीय वृद्ध की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. बताया जाता है कि वह डायबिटीज का मरीज था, जिसे सदर अस्पताल में 11 अगस्त को भर्ती कराया गया था, जहां कोरोना की जांच करायी गयी, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, इसके बाद डॉक्टरों ने इलाज के लिए 12 अगस्त को बेतिया मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई. बीडीओ राजेश भूषण ने बताया कि कोरोना से वृद्ध की मौत हुई है.
मोतिहारी. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में 221 सेक्टर जोन बनाये गये हैं, जहां पूरी तरह से मुस्तैदी बरती जा रही है. प्रत्येक जोन में सेक्टर दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. 27 जोन बनाया गया है, जहां जोनल मजिस्ट्रेट अपने सेवाएं दे रहे हैं. सभी कंटेनमेंट जोन में युद्ध स्तर पर सैंपलिंग जांच करायी जा रही है और रिपोर्ट ली जा रही है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि कोरोना पर रोक लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. कंटेनमेंट जोन पर विशेष नजर रखी जा रही है और लोगों से किसी भी हालत में घरों से नहीं निकलने की अपील की गयी है.
posted by ashish jha